Trending

Ankita Bhandari murder case: पोस्टमार्टम में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, सामने आया मौत से जुडा ये सच 

ऋषिकेश : उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के शव विच्छेदन गृह में अंकिता भंडारी के शव का शनिवार को करीब पांच घंटे तक पोस्टमार्टम चला। जांच के लिए बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है।

इसके बाद शव पिता के सुपुर्द कर दिया गया। जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। इसमें अंकिता के शरीर पर मृत्यु से पूर्व चोट के निशान बताए गए हैं। मृत्यु का प्रथमदृष्टया कारण पानी में गिरकर दम घुटना मौत होना बताया गया है। विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक मिलेगी।

ये भी पढ़े :- हादसा: ललितपुर में ट्रक ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली को मारी टक्‍कर, चार लोगों की मौत

इस दिन मिलेगी पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट

सुबह करीब 11:00 बजे पोस्टमार्टम शुरू हुआ, शाम चार बजे तक पोस्टमार्टम चला। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चार चिकित्सकों के पैनल में दो फैकल्टी (आचार्य) और दो रेजीडेंट चिकित्सक को शामिल रहे।

पोस्टमार्टम शुरू होने से समाप्त होने तक जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान, एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल, उप जिला अधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी यही मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल के साथ साथ वीडियोग्राफी टीम भी लगाई गई थी। अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को यहां से श्रीनगर के लिए भिजवा दिया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: