
अंकिता भंडारी हत्याकांड : ऋषिकेश की चिला नदी से बरामद हुआ शव , SDRF ने की ये पुष्टि..
उत्तराखंड : ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या ने सनसनी फैला दी। उत्तराखंड SDRF ने बीती सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया। SDRF के प्रवक्ता ने बताया कि, अंकिता भंडारी का शव चिल्ला नहर से बरामद किया है। शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देने के लिए अध्यादेश लाएगी उत्तराखंड सरकार …
शनिवार सुबह ऋषिकेश अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल(Shekhar Suyal) ने कहा कि मृतक के भाई और पिता मेरे साथ थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की है। बैराज में मिला शव अंकिता भंडारी का है। SDRF अधिकारी ने कहा कि सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमें यहां एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया। उसके परिजन शिनाख्त के लिए यहां आए थे। परिजनों द्वारा बताया गया है कि वो अंकिता भंडारी(Ankita Bhandari) का ही शव है। शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया है।