
कुमाऊं विश्वविद्यालय के हॉस्टल से सामने आया रैगिंग का मामला, छात्र और स्वजनों की कार्यवाही की मांग
नैनीताल । उत्तराखंड के जिला नैनीताल में स्थित कुमाऊं विवि के हॉस्टल से रैंगिग का मामला सामने आया है। जब हॉस्टल प्रबंधन इस बात का खंडन कर रहा है, उनका कहना है कि, दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे छात्र के स्वजनों ने रैगिंग समझ लिया। वही दूसरी ओर कॉलेज के छात्र और स्वजनों ने थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी छात्रावास प्रबंधन और संबंधित छात्रों से पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।
हॉस्टल के छात्र ने दर्ज कराई शिकायत
नैनीताल स्थित केनफील्ड हॉस्टल में रहने वाले एक स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें शिकायतकर्ता छात्र ने अपने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ता छात्र ने बताया कि, एक सीनियर छात्र ने उसे एक घंटे से अधिक समय के लिए सावधान की मुद्रा में सिर झुका कर खड़े रहने को कहा। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण जब उसने इसका विरोध जताया तो सीनियर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
वार्डन ने पीड़ित छात्र को धमकाने का किया प्रयास
आगे बोलते हुए छात्र ने बताया कि जब वह इस बात की शिकायत करने वार्डन के पास गया , तो उसे डरा धमका कर रोक लिया गया, जिसके बाद उसने मामले की सूचना स्वजनों को दी। शिकायत के बाद तल्लीताल पुलिस ने छात्रावास जाकर पूछताछ और अन्य जांच की। एसओ रोहिताश सिंह सागर मामले के बारे में बताए हुए कहा कि, “अन्य छात्रों और छात्रावास प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। यदि मामला रैगिंग का निकला तो कार्रवाई की जाएगी।”