
अगर आप चेहरे का ध्यान रख रहे हैं। या कमी भी छोड़ रहे हैं। फिर भी समय और उम्र के हिसाब से चेहरे पर झाइयां आ ही जाती हैं, ये आ तो जल्दी जाती हैं, लेकिन आसानी से जाती नहीं हैं। धूप में रहने के कारण से या जेनेरेशन की वजह से भी यह पराेशानी आप झेल सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप अपनाएं ये फेस पैक मिलेगी एक दम बेदाग त्वचा।
कच्चा दूध और नींबू
चेहरे से झाइयां हटाने के लिए कच्चा दूध और नींबू एक रामबाण है। ये एक क्लेंजर का काम भी करता है। ये चेहरे की ठीक से सफाई का काम करता है।
इसके लिए आपको 3 से 4 चम्मच दूध में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करें फिर इसको अच्छे से गोलाई में लगाएं इससे ये अच्छे से स्किन पर लगाएं इससे रिजल्ट जल्दी दिखेगा।
मसूर की दाल और दूध
चेहरे की अशुद्धियों और दाग धब्बे को हटाने के लिए 2 चम्मच मसूर की दाल को रात में ही भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीस लें फिर इसमें दूध और गुलाबजल मिलाएं इससे आपका फेस जल्दी साफ होगा।