गुस्साए हाथी ने सैलानियों को दौड़ाया, देखें जान हलक में अटका देने वाला वीडियो…
सोशल मीडिया पर रोजाना ही वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कई बार रोमांचित करते हैं तो कई बार हमें डरा भी देते हैं। वैसे तो अक्सर ही जंगल के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जानवरों की ज़िंदगी में कोई दूसरा एंट्री करता है तो उन्हें तकलीफ भी होती है और कई बार गुस्सा भी आता है। ऐसे ही गुस्से से भरे एक हाथी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हाथी पर्यटकों से इतना गुस्सा हो गया कि उनकी गाड़ी के पीछे ही दौड़ पड़ा।
ये भी पढ़े :- लुधियाना : फैक्ट्री में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, कई लोग हुए बीमार, पुलिस ने शुरू की पड़ताल
सोशल मीडिया पर नागरहोल नेशनल पार्क और टाइगर रिज़र्व के वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में सैलानियों से भरी जंगल सफारी जीप को एक गुस्साया हाथी रिवर्स मोड पर करीब किलोमीटर भर दौड़ने को मजबूर कर देता है। वीडियो में हाथी का गुस्सा देखकर किसी के भी दिल की धड़कन बढ़ सकती है।
The tourist at the end😂😂
Friends it’s not worth it. Leave the wild in their wilderness. pic.twitter.com/9yxaVrojee— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2022