
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी माहौल दिन पर दिन तेज होने लगा है। नेता एक दूसरे पर छींटाकशी, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। बता दें कि मायावती ने ट्वीट करके कहा, भाजपा का कहना है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आदि को लोग जुमला ना मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान तीनों क्रश कानूनों की वापसी को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहें है।
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 साल पहली बार उत्पाद पर थोड़ा घटाकर लोगों के द्वारा दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। यदि सरकार इसी प्रकार दिवाली के बाद तीनों कृषि कानून को वापस लेकर दिवाली का किसानों को तोहफा देती तो और ही बेहतर होता ।
मायावती ने किया ट्वीट…
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, सपा मुखिया द्वारा जिन्ना को लेकर दिए गए विवादित बयान व उसे पकड़कर भाजपा की प्रक्रिया इन दोनों पार्टियों के अंदरूनी मिलीभगत वन की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। ताकि यूपी विधानसभा चुनाव में माहौल को किसी भी प्रकार से हिंदू-मुस्लिम करके खराब किया जाए।