बिहार से सामने आई अमरावती जैसी वारदात, नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाने वाले युवक को चाकुओं से गोदा
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसमें एक बार फिर नुपुर शर्मा के समर्थक को निशाना बनाया गया है. दरअसल, युवक ने अपने मोबाइल में नुपुर शर्मा का स्टेट्स लगाया था. इस बात से भडके कुछ लोगों ने उसपर जान लेवा हमला कर उसे चाकुओं से गोद डाला. हालांकि सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इस मामले को नुपूर शर्मा से जोड़े जाने को अफवाह बताया है. लेकिन अब घायल युवक अंकित झा का बयान सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है।
ये भी पढ़े :- हंगामे के भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने सरकार को घेरा
बिहार में नुपुर शर्मा के समर्थक पर हुआ हमला
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के डेढ़ माह बीतने के बाद भी उसकी प्रतिक्रिया में हिंसक घटनाएं जारी है। इसके चलते इससे जुडा एक नया मामला सामने आया है. यह मामला बिहार के सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र का है. जहाँ नुपुर शर्मा के समर्थक एक युवक अंकित झा को कुछ अपराधियों द्वारा चाकू मारने की हुई है। युवक अपने मोबाइल फोन में नुपूर शर्मा का स्टेटस देख रहा था। इस बात से नाराज कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया. उन्होंने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बयान में किया ये खुलासा
पीड़ित युवक द्वारा दिए गये बयान में बताया गया कि, ”वह गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा होकर मोबाइल फोन में नुपुर शर्मा का स्टेटस देख रहा था। पास में तीन युवक सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नुपूर शर्मा के समर्थक हो? अंकित का कहना है कि उनका इससे क्या लेना-देना तो उन लाेगों ने सिगरेट का धुंआ मुंह पर फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतने में उन लोगों ने चाकू निकाल कर दनादन छह चाकू मारे। युवक के अनुसार बाद वह जमीन पर गिर पड़ा।”
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर : यूक्रेन की राजधानी में दाखिल हुई रूसी सेना
पुलिस प्रशासन पर लगा दबाव डालने का आरोप
पीड़ित युवक अंकित के पिता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा है कि, ”पुलिस ने उनपर दबाव बनाकर अपने हिसाब से मुकदमा लिखवा लिया तथा नुपूर शर्मा वाले प्रकरण को हटा दिया। पिता का कहना है कि इस घटना के बाद वे लोग डरे-सहमे हैं। पुलिस और प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि वे हमलावरों में से चार-पांच लोगों को पहचानते हैं।”
वारदात के बाद दुकानदार गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस पुहंची, लेकिन उसने उस दुकानदार को गिरफ्तार किया जहां यह घटना हुई थी। उस दुकानदार के यहां से गांजा-भांग वगैरह बरामद हुआ। डीएसपी का कहना है कि एक शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।