KBC 14 के मंच पर दिखा अमिताभ बच्चन का ‘डॉन’ मूवी वाला अवतार, देखें मजेदार वीडियो ….
एंटरटेमेंट डेस्क : सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। ये शो हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ। जब भी इस शो का नया सीजन शुरू होता है कई वजहों से चर्चा में आ जाता है। चाहे गेम हो या फिर होस्ट अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का कंटेस्टेंट के प्रति बिहेवियर, कुछ चीजें दर्शकों के दिलों में आसानी से जगह बना लेती हैं। हाल ही में दर्शकों को केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन का ‘डॉन’ मूवी वाला अवतार देखने को मिला।
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के आने वाले एपिसोड में बिग बी मंच पर द्वारकाजीत मंडले का स्वागत करते हुए नजर आएंगे। वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और उनकी एक पान की दुकान है। केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर पान लगाया और अपने हाथों से उन्हें खिलाया। इसका प्रोमो वीडियो सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ मिलकर केबीसी के मंच पर पान लगा रहे हैं। पान लगाने के बाद बिग बी ने उसे कंटेस्टेंट को खिला दिया।इसकी के साथ बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘डॉन’ का पॉपुलर गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ बज रहा है।