IndiaIndia - WorldTrending

दक्षिण विस्तार के अभियान में रफ्तार लाने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

भुवनेश्वर : भारतीय जनता पार्टी(bjp) अपने दक्षिण विस्तार के अभियान को तेजी देने में जुटी हुई है। इसके मद्देनजर अभियान को गति देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) और धर्मेंद्र प्रधान(Dharmendra Pradhan) बीती रात भुवनेश्वर पहुंचे।

ये भी पढ़े :- Breaking : महिल से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

भुवनेश्वर एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह भुवनेश्वर दौरे पर हैं। अमित शाह आखिरी बार 2019 के चुनाव के दौरान ओडिशा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया था। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्री आज ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शाह के स्वागत के लिए भुवनेश्वर और कटक की दीवारें शाह के पोस्टर, बैनर और तख्तियों से पटी हुई हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह यहां ‘श्रावण मास’ के अंतिम सोमवार को भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर से अपना दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद वह उड़िया बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्थली कटक जाएंगे। इसके बाद गृह मंत्री उड़िया बाजार से इंडोर स्टेडियम तक एक रोड शो भी करेंगे। इस दौरान शाह उड़िया दैनिक अखबार ‘प्रजातंत्र’ के 75वें वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अखबार की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब ने की थी।

ये भी पढ़े :-उत्तराखंड में UKSSSC पेपर हुआ लीक, व्हाट्सएप पर वायरल हुए सवालों के जवाब …

कार्यक्रम में सीएम नवीन पटनायक भी शामिल होंगे और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने भी उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। बता दें कि, शाह कटक में भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की प्रदेश इकाई की कोर समिति की बैठक करेंगे। बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से लेकर अगले 20 साल तक के कार्यकाल पर एक किताब ‘मोदीएट20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के ओडिशा संस्करण का विमोचन करेंगे। शाह सोमवार रात ओडिशा से रवाना होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: