विपक्ष के हंगामे के बीच कल राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक को भी दी मंजूरी
संविधान संशोधन विधेयक पारित करने के तुरंत बाद दोनों विधेयकों को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लिया गया। जब लोकसभा में संविधान संशोधन विधेयक पारित किया गया था तब विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया।
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र में विपक्षियों के द्वारा हो रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोकसभा ने ही विपक्ष के हंगामे के बीच ही कई अहम विधेयक पारित कर दिए हैं। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए कल लोकसभा ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही संसोधित विधेयक राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग 2021 को भी मंजूरी दे दी गई है।
बता दें, कल लोकसभा में संविधान संसोधन विधेयक पारित होने के बाद से ही विपक्ष के सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया था। ऐसे में सदन द्वारा संविधान संसोधन विधेयक के तुरंत पारित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इन दोनों विधेयकों को भी अपने संज्ञान में लिया। दोनों विधेयकों को पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर उन्हें 10 अगस्त और 11 अगस्त को दोनों सदनों और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहने को कहा है। दरअसल संसद के मानसून सत्र के इस अंतिम हफ्ते में पेगासस एवं अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के साथ जारी गतिरोध के थमने के आसार नहीं हैं।
माना जा रहा है कि राज्यसभा और लोकसभा से कई महत्वपूर्ण बिल पास होने हैं। सदनों में सांसदों की मौजूदगी बनी रहे इसीलिए व्हिप जारी किया गया है। हालांक इस हफ्ते कई अहम बैठकें भी होनी है।
गौरतलब है कि 19 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का यह आखिरी सप्ताह है। 13 अगस्त शुक्रवार को अंतिम दिन होगा लेकिन अब तक विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे ने दोनों सदनों की कार्यवाही को बुरी तरह से बाधित किया है। हंगामे के बीच कुछ विधेयकों को पारित करने में सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: 5 महीने में लव जिहाद के 28 केस, 31 आरोपियों को जेल