
कोरोना संकट के बीच दिल्ली के अस्पताल में आया वाइट फंगस का गंभीर मामला, आंतों में हुआ छेद
भारत के लिए एक के बाद एक मुसीबतें बढ़ती देखने को मिल रही है पहले कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया उसके बाद ब्लैक फंगस के मामले भारत में एक्टिव होने लगे और अब वाइट और येलो फंगस भी पाया जा रहा है जो भारत की स्थिति को और ज्यादा नाजुक कर सकता है हालांकि सरकारों द्वारा इन्हें काबू में करने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले तो बढ़ते ही जा रहे थे लेकिन अब वाइट फंगस के मामले ने राजधानी में दस्तक दी है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप

दरअसल दिल्ली के अस्पताल में वाइट फंगस का बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है जहां स्वास्थ्य विभाग की परेशानी और ज्यादा बढ़ती देखी जा सकती है। दिल्ली में वाइट फंगस का जो मामला सामने आया है उसमें संघर्ष के चलते महिला की आंतों में छेद हो गया है वाइट फंगस के कारण शरीर को पहुंचे इस तरह के नुकसान का यह दुनिया में पहला केस पाया गया है।
White fungus के इस गंभीर मामले की जानकारी दिल्ली के गंगा राम अस्पताल द्वारा दी गई अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 49 साल की एक महिला 13 मई 2021 को सर गंगा राम अस्पताल में इमरजेंसी में लाई गई थी उसके पेट में असहनीय दर्द था और उल्टी यों के साथ वह कब्ज से पीड़ित थी महिला कैंसर से पीड़ित थी और कुछ वक्त पहले ही उसकी की नींव थेरेपी भी की गई थी जब अस्पताल में उसका सीटी स्कैन किया गया तो आंखों में छेद होने का पता चला.
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
मेरी जानकारी की माने तो अस्पताल द्वारा 4 घंटे महिला की सर्जरी की गई और महिला का फूड पाइप छोटी आंख और एक बड़ी आंख एवं बड़ी आत में हुए क्षेत्र को बंद कर दिया गया एवं दिव्य को रोक दिया गया। अस्पताल के डॉक्टर अनिल अरोड़ा ने बताया कि आंख से निकले टुकड़े में हमने वाइट फंगस पाई जिसने आंतों के अंदर खतरनाक फोड़े नुमा गांव कर दिया था जिसकी वजह से खाने की पाइप से लेकर छोटी आत एवं बड़ी आत में छेद हो गए थे