अमेठी: हवा में फेल हो गया एयरक्राफ्ट का इंजन, पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा
गांव में अचानक विमान के इंजन में काम करना बंद कर दें जिससे विमान अनियंत्रित हो गया।
अमेठी: जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकैडमी से उड़े एयरक्राफ्ट कि पूरे काले मजरे तेंदुआ गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। बता दें कि घटना में प्रश्न पायलट बाल-बाल बच गया है जबकि विमान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
UP MLC Election : विधान परिषद के सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
बता दें कि सुबह इंदिरा गांधी उड़ान अकैडमी से प्रशिक्षु पायलट अजय कुमार ईश्वर भाई पटेल ने सोमवार सुबह डायमंड डीएफओ 10 ईयर कब लेकर 1 बड़ी कुछ दूर पहुंचने पर फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे काले मुजरे तेंदुआ गांव में अचानक विमान के इंजन में काम करना बंद कर दें जिससे विमान अनियंत्रित हो गया।
नहीं बताया जा रहा है कि ट्रेनी पायलट ने सूझबूझ से विमान को एक खेत में लैंड करवा दिया हालांकि विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला । गांव के लोग विमान पर चल गए और फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई।