TrendingUttar Pradesh

अमेरिकन महिला डॉक्टर ने पारदेश्‍वर महादेव के लिए भेजा 19 तोला सोने का मुकुट

महिला डॉक्‍टर ने एक वर्ष पहले इस्लाम छोड़ कुबूला था सनातन धर्म

गाजियाबाद: जनपद के शिवशक्ति धाम डासना में अमेरिका की महिला डॉक्टर ने पारदेश्वर महादेव के लिए 19 तोले का सोने का मुकुट और श्रृंगार का सामान भेजा है। इस मुकुट को यूपी के हरदोई जिले के दो कारीगरों ने तैयार किया है। पूर्व में महिला डॉक्टर मुस्लिम थीं, जो एक वर्ष पहले धर्मांतरण करके सनातन धर्म ग्रहण कर चुकी हैं।

डासना मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि ये महिला डॉक्टर मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं। फिलहाल वे अमेरिका में रहती हैं और वहां डॉक्टर की प्रैक्टिस करती हैं। नरसिंहानंद के मुताबिक, करीब पांच वर्ष पहले महिला डॉक्टर सोशल मीडिया के माध्‍यम से मेरे संपर्क में आई थीं।

महादेव को गुरु व महादकाली को मान लिया था अपनी मां

उन्‍होंने बताया कि इसके बाद दोनों के विचारों का आदान-प्रदान शुरू हुआ। आखिरकार महिला डॉक्‍टर ने माना कि सनातन और इस्लाम के बारे में मेरे विचार सही हैं। उन्‍होंने मेरी बातों से प्रभावित होकर धर्मांतरण का निर्णय लिया। लगभग एक वर्ष पहले वो धर्मांतरण करके सनातन धर्म में आ गईं और भगवान भोलेनाथ को गुरु व जगदंगा महाकाली डासना देवी को अपनी मां मान लिया था।

पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि महिला डॉक्टर ने अब डासना मंदिर में स्थापित पारदेश्वर महादेव के लिए सोने का मुकुट समेत पूरा श्रृंगार का सामान भिजवाया है। मुकुट का कुल वजन लगभग 19 तोला है। डासना में रुद्राभिषेक के बाद पंडित कृष्णवल्लभ भारद्वाज और पंडित सनोज शास्त्री ने पारदेश्वर महादेव का श्रृंगार किया। इस अवसर पर डॉ. उदिता त्यागी और कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: