
लॉन्च हुआ पोषण ट्रैकर एप, डिजिटल होंगी आंगनबाड़ी
फर्रुखाबाद में कार्यकत्रियों को दी गई पोषण ट्रैकर एप की जानकारी
यूपी के फर्रुखाबाद जिले मैं आज एक आंगनबाड़ी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जिसके मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर एप की जानकारी दी गई। इस एप में बताया गया की अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विद्यालय में जाकर बच्चों की सारी डिटेल एप पर सबमिट यानी दर्ज करनी पड़ेगी। यदी वह ये डाटा दर्ज नहीं करवापाते हैं तो उस का बढ़ा हुआ मानदेय सरकार नहीं भेजेगी।
आंगनबाड़ी को बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता की भी पुरी डिटेल इस एप में दर्ज करवानी होगी । बता दें अब सरकार बच्चों का पोषण उन्हीं बच्चों को देगी जिसका इस एप से नाम भेजा गया होगा। इस लिए ये अनिवार्य है की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बच्चों की एक-एक डिटेल और माता पिता का मोबाइल नंबर इस एप पर उपलब्ध करवाए। इस एप के जरिए सरकार बच्चों के पोषण की और एक नया सुधार लाने की कोशिश कर रही है।
फर्रुखाबाद जिले में सरकार द्वारा काम काफी जोर पकड़ा हुआ है। आपको बता दें की यहां करीब डेढ़ लाख बच्चे आंगनबाड़ी सेंटर पर रजिस्टर्ड हैं साथ ही उनके लिए पोषण वाटिका भी बनाई जा रही है। पोषण वाटिका में बच्चों के लिए पेड़-पौधों भी लगवाए जा रहे हैं जो उन्हें प्रक्रिति से जुड़ने में मदद करेंगे।
इतना ही नहीं अब सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाने की कोशिश भी कर रही है इसके लिए उन्होंने स्मार्टफोन देने की शुरुआत भी करदी है। जिसकी मदद से कार्यकर्ता अब सीधा सरकार से जुड़ सकेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर सरकार अब सीधी नजर रखेगी। साथ में उन्हीं को वेतन दिया जायेगा जो काम करेंगी।