
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: सुप्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर पर डिप्टी सीएम ने किया पुस्तक ‘कृपानुभूति’ का विमोचन
उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि भक्तों के भगवान बाबा नीब करौरी महाराज बाहर से जितने साधारण दिखते थे,
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हनुमान सेतु मंदिर परिसर में स्थित हॉल में आयोजित समारोह में बाबा जी के अनन्य भक्त सत्य नारायण अवस्थी ‘ सत्य ‘ द्वारा लिखित पुस्तक ‘ कृपानुभूति ‘ का विमोचन किया। समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि भक्तों के भगवान बाबा नीब करौरी महाराज बाहर से जितने साधारण दिखते थे, अंदर से उतने ही असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे।
उनकी कृपा की अनुभूतियों पर आधारित पुस्तक ‘ कृपानुभूति ‘ निःसंदेह लाखों भक्तों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान व संचालन लोक भारती संस्था के प्रमुख प्रचारक शेखर त्रिपाठी ने किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों में राज्यमंत्री व उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकेडमी गिरीश चंद्र मिश्र, लोकभारती संस्था के संगठन मंत्री बृजेन्द्र सिंह, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्द्यालय के प्रोफेसर ए. पी. तिवारी, सेवानिवृत आईएएस व पूर्व राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त राजेंद्र भौनवाल, हनुमत् कृपा पत्रिका के संपादक नरेश दीक्षित, गोपाल मोहन उपाध्याय, श्रीकृष्ण चौधरी, बी. एन. शुक्ल, विष्णु दत्त शुक्ल, कवि मृदुल जी, डॉ. अरविन्द पाण्डेय, रमेश शर्मा, प्रमोद शुक्ल, पं. श्याम पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।