
जम्मू-कश्मीर : मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक तेज़ हवाएं और बारिश की सम्भावना
भारत में मानसून का प्रवेश हो चुका है। लगातार मौसम का उतार चढाव जारी है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के मौसम में भी बदलाव आया है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को हल्के बादल छाए रहने से पूरा दिन बदली छाई रही । जम्मू में दिनभर की तपिश के बाद शाम को तेज हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया । मौसम साफ रहने से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तपिश फिर बढ़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुमान अनुसार 21-22 जून को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की सम्भावना है । जम्मू में शनिवार को दिन की शुरुआत के समय मौसम साफ़ था । गर्मी ने सुबह से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर तक सीधी धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। कोरोना की वजह से जारी वीकेंड लाकडाउन के चलते तपिश में बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। शाम को शहर और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलीं, लेकिन बारिश का इंतजार रहा। मौसम साफ रहने से प्रदेश के अधिकतर इलाकों मे तपिश बढ़ गई है।