लॉ की डिग्री है आपके पास, इलाहाबाद हाईकोर्ट दे रहा है हर महीने 25 हजार कमाने का मौका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आपके पास लॉ की डिग्री है तो आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32 पदों को भरा जाएगा।
ये है आवेदन की लास्ट डेट
अभ्यर्थी 21 मार्च तक या उससे पहले ही आवेदन कर दें। कैंडिडेट्स लॉ ट्रेनी पदों के लिए आवेदन फॉर्म अच्छी तरह पढ़कर ही भरें, क्योंकि गलत फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री और वर्ड प्रोसेसिंग की भी नॉलेज होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 26 साल निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई, 2022 तक की जाएगी।
सैलरी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ ट्रेनी के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को बतौर सैलरी 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले कैंडिडेट्स के आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर उन्हें इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।
आवेदन फीस
आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मदीवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये देना पड़ेगा।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाना होगा।
यहां लॉ क्लर्क ट्रेनी लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती का फॉर्म भरें और सबमिट कर दें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें कर फार्म सबमिट कर दें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। भविष्य में जरूरत पड़ सकती है।