TrendingUttar Pradesh

विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, सोमवार से शुरु होगा मानसून सत्र

भाजपा विधायक दल सचेतक मंडल की बैठक शाम 4 बजे, 5 कालिदास मार्ग पर होगी। इस बैठक के बाद विधानसभा सत्र के पूर्व NDA

  सभी दल विधानसभा सत्र के दौरान अपनी रणनीति बनाएंगे।

सीएम योगी समेत सभी विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद

यूपी: प्रदेश में कल यानि 19 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहान कर रहे है| बैठक में सीएम योगी समेत सभी विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद हैं।

इसके बाद भाजपा विधायक दल सचेतक मंडल की बैठक शाम 4 बजे, 5 कालिदास मार्ग पर होगी। इस बैठक के बाद विधानसभा सत्र के पूर्व NDA के विधानसभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों की बैठक-शाम 6 बजे, लोकभवन सभागार मे होनी है। आज सभी दल विधानसभा सत्र के दौरान अपनी रणनीति बनाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भारतीय टीम को झटका, शमी कोरोना पॉजिटिव

विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी…

सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष भी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगा। इसके लिए सपा प्रमुख और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई है। सपा प्रमुख बैठक में बीजेपी सरकार के खिलाफ रणनीति पर विचार करेंगे। इस बैठक में सपा के सभी विधायको के साथ ही विधान परिषद सदस्य भी शामिल होंगे। ये बैठक दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: