
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण को 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव से कोड भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पूर्वांचल पर डेरा जमा दिया है। छठवीं चरण में होने वाले मतदान से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लगातार पूर्वांचल में जनसभा और रोड शो का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज संत कबीर नगर में देश के गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह ने मेहदावल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडों माफियाओं से 200 करोड़ की जमीन माफियाओं से आजाद करवाई। और उन्हीं माफियाओं की जमीन से करा कर वहां पर प्रधानमंत्री आवास गरीबों के लिए बनवा रहे हैं।
भाई जनसभा में आए हुए किसानों को साधने के लिए हमेशा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दूध उत्पादन, आंवला गन्ना उत्पादन, चीनी उत्पादन और हरी मटर के उत्पादन में प्रदेश नंबर वन है। अमीषा ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश कभी भी नंबर वन नहीं था लेकिन योगी सरकार की आने के बाद प्रदेश अप नंबर वन है।
अमित शाह ने कहा की पूर्ववर्ती सरकारों में एक जमाना था जब यूपी में ताजिया रमजान में 24 घंटे बिजली आती थी लेकिन जन्माष्टमी दिवाली होली में 24 घंटे बिजली नहीं आती थी क्योंकि तब बिजली का धर्म तय कर दिया जाता था।