Trending

भारी बारिश को लेकर बिहार के इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई वज्रपात की संभावना

पटना : बिहार में मौसम के बदले मिजाज के साथ ही भरी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वही , आसमान में छाए काले बादलों को देखते हुए , गरज के साथ भारी बारिश व वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ”2 अगस्त तक बन रहे हैं। वहीं, 1 जून से 29 जुलाई तक इस बार बिहार में 287.2 मिमी बारिश ही हुई है।  इस बार सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है”

ये भी पढ़े :- बिहार भाजपा और संघ के नेता विपिन कुमार सिंह गोलियों से भूनकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक,  प्रदेश में 30 जुलाई तक बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।दक्षिण बिहार में अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तर और दक्षिण-पूर्वी बिहार के दो इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

फारबिसगंज में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश 

वहीं, शुक्रवार 29 जुलाई के दिन सबसे ज्यादा फारबिसगंज में 116.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पटना के बिक्रम में 98.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वैशाली में 80 मिमी बारिश, कोइलवर में 76 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 64.2 मिमी, किशनगंज में 48.6मिमी, गलगलिया में 55.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़े :- Rain Alert : यूपी में अगले 2 दिन तक होती रहेगी झमाझम बारिश, 28 जिलों में अलर्ट

बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट 

बारिश के बिहार के कई इलाकों में तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। पटना में इस समय 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा गया में 33.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।साथ ही भागलपुर में भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: