Trending
बारिश को लेकर हिमाचल प्रदेश में जारी किया गया अलर्ट, मौसम विभाग ने इस तारीख तक मौसम खराब होने की जतायी संभावना
हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है, ऐसे हिमाचल वासियों को फिलहाल बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला(Meteorological Center Shimla) के मुताबित, 6 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 3 और चार सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान नयना देवी में 49, जोगिंद्रनगर 5, धर्मशाला तीन, शिमला-3 और पालमपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर में महसूस किये गये भूकम्प के झटके, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 4.4 तीव्रता
भारी बारिश के अलर्ट के साथ प्रदेशवासियों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने के निर्देश दिए है। लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। वहीं प्रदेश में करीब 42 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा 8 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं।
ये भी पढ़े :-गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 21.9, भुंतर 21.8, कल्पा 11.6, धर्मशाला 18.2, ऊना 24.3, नाहन 23.4, केलांग 10.3, पालमपुर 18.5, सोलन 19.6, मनाली, 17.0, कांगड़ा 23.1, मंडी 22.6, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 23.1, चंबा 21.4, डलहौजी 16.3, जुब्बड़हट्टी 19.0, पांवटा साहिब 26.0 और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।