
दिल्ली : 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस(Delhi Police)हाई-अलर्ट पर है। राजधानी दिल्ली(Delhi) समेत लालकिले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान जमीन से लेकर आसमान तक लालकिले की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।
ये भी पढ़े :- स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, पुलवामा पुलिस ने बरामद किया 25-30 किग्रा आईडीडी
आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस सभी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में है। और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पतंग और गुब्बारे उड़ाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। लालकिले के आसपास स्थित ऊंची इमारतों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर सील कर देगी। और उन पर दिल्ली पुलिस के कमांडो और शूटर तैनात किए जाएंगे। इन बिल्डिंग को सील किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- UP: स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दिया
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि, 15 अगस्त को दिल्ली पुलिस का जमीन से लेकर आसमान तक पहरा रहेगा। लाल किले के आसपास एवं वहां पर आने जाने वाले रास्तों पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। 13 अगस्त से ही बॉर्डरों को सील कर दिया जाएगा। बॉर्डरों पर कड़ी चेकिंग की जाएगी। क्योंकि, इस बार दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से इंनपुट मिले हैं कि रोहिंग्याओं की कॉलोनी में इस 15 अगस्त को दंगे हो सकते हैं। इसलिए कॉलोनियों पर विशेष नजर रखी हुई है।