Alaya Apartment Incident : फहद यजदानी ने जारी किया बयान, कहा- इस बिल्डिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं
लखनऊ : हजरतगंज इलाके में बटलर पैलेस व पराग डेयरी के बीच स्थित अलाया अपार्टमेंट मंगलवार को जमींदोज हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, इस हादसे में याजदान बिल्डर्स का नाम सामने आया था। अब याजदान बिल्डर्स के एमडी फहद यजदानी ने वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी किया है। बयान में उसने कहा है कि अलाया अपार्टमेंट से उसका और उसकी कंपनी का कोई लेना देना नहीं है। अपने बयान में उसने कहा है, ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मौके पर गए अन्य मंत्री व अधिकारी से यह बात जाहिर करना चाहता हूं की मुझे इस घटना में बदनाम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों और आधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। इस बिल्डिंग से मेरा कोई लेना देना नहीं है।’
वीडियो में उसने यह भी कहा कि यह बिल्डिंग 2010-11 में बनी। यजदान फर्म 2012-13 की है। कहां से हमारा इन्वोल्मेंट हो जाएगा। सब मेरे पीछे पड़ गए हैं। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। हमारे ऊपर इलज़ाम लगाया जा रहा है। सभी से मेरा निवेदन ही कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।
वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को अलाया अपार्टमेंट की गुणवत्ता जांचने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने सैंपल एकत्रित किए हैं। बताया जा रहा है कि घटिया सामग्री की वजह से ही अलाया अपार्टमेंट ढह गया था।
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर : कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक, राहुल के घेरे में घुसे लोग, रोकी गई रैली
तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
इस हादसे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ को शामिल किया गया है। यह कमेटी एक सप्ताह में जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट देगी। मामले में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनके पार्टनर मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी को भी आरोपी बनाया गया है। नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया है।