
छत्तीसगढ़ के श्रीसीमेंट के प्लांट में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान की जतायी गयी आशंका
अभी-अभी छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रीसीमेंट के एक प्लांट में आज (सोमवार) को भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतना ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई दे रहा है। वहीं प्लांट के आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार फैल गया है। फिलहाल यह हादसे किस कारण हुआ है अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण आग वेल्डिंग करने के दौरान लगी है।
प्लांट के लाइन-3 में लगी है आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित खपराडीह में श्रीसीमेंट का बड़ा प्लांट है। जहां कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान प्लांट के लाइन-3 में आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
लाखों को हुआ नुकसान
श्रीसीमेंट प्रबंधन में आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।