
इस तारिख से जम्मू कश्मीर में शुरू होगा ”हर घर तिरंगा अभियान” , प्रदेश स्तर पर आयोजित होगी राष्ट्रगान प्रतियोगिता?
जम्मू कश्मीर : इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) अंतर्गत 75वां स्वतन्त्रता दिवस मनाने वाला है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर मर 13 से लेकर 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश ”हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जाग्रति करना रहेगा. झंडों के वितरण के लिए जिला उपायुक्त की ओर से अधिकारियों, पीआरआई, छात्रों, एनसीसीए, एनएसएस कैडेटों, कालेजों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, राजनीतिक दलों और रेडक्रॉस की पंचायत स्तरीय समितियों का गठन करेंगे।
ये भी पढ़े :- कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लगाया तानाशाही रवैये का आरोप, सड़कों पर उतर किया जमकर प्रदर्शन
हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करने को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली है. इसके दौरान ”हर घर तिरंगा अभियान” की तैयारियों की समीक्षा की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, सूचना, संस्कृति, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्कूल कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद और संगोष्ठी के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
इसके साथ ही बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की, ”प्रदेश के प्रत्येक जिला, संभाग और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर राष्ट्रगान प्रतियोगिता आयोजित करने कराया जाए। सचिव ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बनाए गए कम से कम एक लाख झंडे खरीदने के लिए कहा गया। सभी सरकारी वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हर घर तिरंगा की भावना को बढ़ावा देने और प्रदर्शित करने का काम किया जाएगा।”
ये भी पढ़े :- इस दिन जारी होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, जानिए कैसे कर सकते है चेक ?
तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के घरों पर बजेगी पुलिस बैंड धुन
उपराज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के घरों की पहचान करने को कहा, जहां हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस बैंड की धुन बजाई जाएगी। इसके साथ छात्रों, एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवकों को शामिल कर एक सप्ताह प्रभात फेरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का पहला रुझान आया सामने, मूर्म ने हासिल किये 540 वोट, जानिए सिन्हा की क्या है स्थिति?
पुलिस स्टेशनों ने फहराया जाएगा ध्वज
गृह विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सभी पुलिस स्टेशनों और अन्य विंग कार्यालयों पर तिरंगा फहराया जाए। सभी पंचायतों के साथ शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा।