
आज मिलेगी राज्य को केंद्र से डेढ़ लाख कोविशील्ड और 42 हजार कोवैक्सीन
उत्तराखंड सरकार ने 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस पर राज्य को केंद्र का पूरा साथ भी मिल रहा है। टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने के लिए आज केंद्र द्वारा राज्य को डेढ़ लाख कोविशील्ड और 42 हजार कोवैक्सीन की खेप दी जाएगी । कल प्रदेश में 87 हज़ार लोगो ने टीका लगवाया।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि अभी प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है। केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ने के लिए आज 1.90 लाख से अधिक टीके राज्य को मिलेंगे। जिसमें 1.5 लाख करीब कोविशील्ड है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड में (कोविड -19) के 41 नए मामले और 64 लोगो के स्वस्थ होने की सूचना दी। जबकि राज्य में कल कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई।
राज्य में अब तक 7362 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं। बीमारी से ठीक होने का प्रतिशत अब 95.89 है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को उधम सिंह नगर से कोविड -19 के 11, देहरादून से सात, नैनीताल और रुद्रप्रयाग से पांच-पांच, हरिद्वार से चार, पिथौरागढ़ से दो और बागेश्वर और पौड़ी से एक-एक नए मरीज की सूचना दी। चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों से बीमारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
राज्य ने शुक्रवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया । राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 555 मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 124 की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने राज्य में 52 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दी मंजूरी