
India Rise Special
UP Election 2022: सत्ताधारी पार्टियों ने नहीं किया बुंदेलखंड के साथ इंसाफ- ओवैसी
बुंदेलखंड का किसान आज नौकरी के लिए पलायन कर रहा है। एक ओर पीएम आजादी का
महोबा: बुंदेलखंड में चुनावी पारा चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभा के बाद शुक्रवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महोबा में सभा को संबोधित किया। बेलाताल एसके महाविद्यालय के पास ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए सपा और भाजपा आढ़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता के साथ इंसाफ नहीं किया है।
दोनों ही दलों ने बुंदेलखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। यही वजह है कि यहां का किसान आज भी परेशान है। बुंदेलखंड का किसान आज नौकरी के लिए पलायन कर रहा है। एक ओर पीएम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यहां पीने का तक पानी नहीं है। ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार आने पर बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सभी वादों को पूरा किया जाएगा। बुंदेलखंड की तरक्की के लिए आप हमें चुनकर भेंजे। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का किसान खुशहाल है उसी तरह बुंदेलखंड में किसानों को सिंचाई और सुविधा दी जाएगी, इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि आप हमारे प्रत्याशी को वोट कर मजबूत बनाइए।