
राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, बॉर्डर छोड़ यहां देंगे धरना
दिल्ली। कृषि बिल का विरोध कर रहे किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से रास्ता जाम कर रखा था। जिसकी वजह आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान गाजीपुर बॉर्डर खाली करने का आदेश दिया गया । जिसके बाद रास्ता खुल गया और बैरिकेड हटा दिए गए।
इन बैरिकेड को राकेश टिकैत की अगुवाई के साथ किसानों ने खुद के हाथों से हटाया। बैरिकेड हटाने के साथ ही टिकैत ने एक और एलान किया है कि बॉर्डर पर टेंट हटवा रहे है और बॉर्डर खाली भी कर रहे है । लेकिन अब संसद पर धरना प्रदर्शन देंगे। उनके इस बयान के बाद दिल्ली और यूपी पुलिस दोनों की मुस्तैद हो गयी है।
दिल्ली पुलिस हटा लें अपनी बैरिकेड
किसानों का कहना है कि बैरिकेड हमने नहीं लगाए है। ये दिल्ली पुलिस ने लगाए है । जिसकी वजह से रास्ता बंद है। हम अपने टेंट हटा लेंगे। ऐसे में अगर दिल्ली पुलिस बैरिकेड भी हटा आवाजाही में और भी आराम हो जाएंगी।
टेंट हटने के बाद भी लोगों को नहीं मिली राहत
वही जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत टेंट हटाने की बात कह तो रहे हैं, लेकिन सड़क के एक किनारे को ही खाली करवाया जा रहा है। वहीं, दूसरे किनारे पर टेंट लगे हैं जिनसे आधी से ज्यादा सड़क घिरी हुई है। कुल मिलाकर किसानों द्वारा अपनी तरफ से बैरिकेड और टेंट हटाए जाने के बाद भी वाहन चालकों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि दूसरी तरफ का रास्ता तो बंद ही रहेगा।
गौरतलब है कि कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन दिल्ली – एनसीआर के चारो बॉर्डर पर 27 नवम्बर 2020 से ही प्रदर्शनकारी यहां डेरा जमाए है। किसानों का कहना जब तक सरकार बिल वापस नहीं करती ये प्रदर्शन नहीं रुकेगा।