
India Rise Special
फिरोजाबाद में अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- झूठ का ओलंपिक हो, तो सारे गोल्ड मेडल बीजेपी जीतेगी
सपा सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे।
फिरोजाबाद: टूंडला विधानसभा चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग कितना झूठ बोलते हैं, अगर झूठ का ओलंपिक हो जाए तो सारे गोल्ड पदक भाजपा के लोग लेकर आएंगे। टूंडला में आयोजित की गई रैली में सपा और आरएलडी के कार्यकर्ता मोजूद थे। इसके अलावा अखिलेश और जंयत चौधरी एक साथ मंच साझा कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा ने झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। भाजपा के छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं, और जो सबसे बड़े नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं।
पहले और दूसरे चरण के मतदान में गठबंधन को भारी जनसमर्थन मिला है। तीसरे और चौथे चरण तक गठबंधन की सरकार बन जाएगी। आने वाले समय में फिरोजाबाद में भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे आदमी नहीं दिखाई देंगे।
सपा सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे। जब से सपा ने तय किया है कि 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे भाजपा की बिजली गुल हो गई है। सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल होगी।
महंगाई बहुत बढ़ गई है इसलिए सपा ने तय किया है कि मोटर साइकिल वालों को 1 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा और ऑटो वालों को 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी गैस दी जाएगी।