
अजीत पवार ने कांग्रेस नेता के आरोपों को ठहराया सही, कहा- शिकायत में दम
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन आरोपों को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने जो शिकायत की है उसमें दम है।
आरोप-प्रत्यारोप ना हो तो राजनीति में पक्ष हो या विपक्ष किसी की भी दाल गलना मुश्किल है। अब महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कांग्रस नेता नाना पटोले के आरोपों को सही ठहराया है। बता दें कि नाना पटोले ने देवेंद्र फड़णवीस पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
दरअसल, नाना पटोले ने विधानसभा सत्र के दौरान आरोप लगाए थे कि देवेंद्र फड़णवीस सरकार में उनके फोन टैप किए गए थे। इन आरोपों पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पाण्डेय के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति मामले की जांच करेगी और तीन महीने में विधानसभा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इन आरोपों को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने जो शिकायत की है उसमें दम है। अगर वह कह रहे हैं कि भाजपा ने उनका फोन टेप किया तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोई अपने निजी फायदे के लिए राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों के फोन टैप कर रहा है तो यह पूरी तरह गलत है।
यह कानून के खिलाफ है। झूठे नाम देकर राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों की फोन टैपिंग की गई। हालांकि, अजीत पवार ने कहा कि अगर यह राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए किया गया है तो ठीक है, लेकिन निजी फायदे के लिए है तो गैर कानूनी है। पटोले ने फड़णवीस सरकार पर आरोप लगायाहै कि 2016-17 के दौरान उनका फोन टैप किया गया। जब वह संसद के सदस्य थे और देवेंद्र फड़णवीस सरकार का नेतृत्व कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनका फोन इस आड़ में टैप किया गया कि यह मादक पदार्थ के तस्कर अमजद खान का नंबर है। वह विदर्भ क्षेत्र के भंडारा क्षेत्र में सकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पहले कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देवेंद्र फड़णवीस के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए 2017 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में लौट आए थे।
यह भी पढ़ें: समुद्र के पानी में धधकने लगी आग, वीडियो देख होगी हैरानी