
अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA से की चर्चा, भारत राजदूत और कर्मियों को वापस लाने की दी जानकारी
भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से भी बातचीत की। इससे पहले भी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री से भी इस विषय पर चर्चा की थी।
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों के चलते हर देश इस पर चिंता प्रकट कर रहा है। और वहां फंसे अपने देश के नागरिकों को जल्द से जल्द वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है जिसको लेकर भारत भी अपने विमान सी 7 की मदद से अभी तक 150 लोगों को भारत ला चुका है जहां उनका स्वागत हुआ। इस मुद्दे को लेकर बाकी बचे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने को लेकर भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से भी बातचीत की।
इससे पहले भी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी इस विषय पर चर्चा की थी। इसके बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने काबुल में एयरपोर्ट के संचालन को शुरू करने की जरूरत के बारे में बातचीत की और साथ ही इस पर अमेरिकी की कोशिश को भी सराहा।
साथ ही इस विषय पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट कर काबुल से भारत के राजदूत और कर्मचारियों को हालात के मद्देनजर जल्द से जल्द भारत लाने की भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरओ व एआरओ के लिए निकली भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन