कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष का पदभार करेंगे ग्रहण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण समारोह में संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि अजय राय वाराणसी से सड़क मार्ग से जौनपुर, सुल्तानपुर और अमेठी होते हुए प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद अजय राय गांधी प्रतिमा, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, सरदार पटेल, राजीव गांधी समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने कहा था कि रायबरेली और अमेठी से जनता क्रमशः सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लोकसभा भेजने को तैयार है। संगठन भी यहां पूरी तरह से तैयार है। अगर वह किसी अन्य सीट से भी लड़ना चाहेंगे तो राज्य इकाई उन्हें दूसरी लोकसभा सीट से सदन भेजेगा।
प्रियंका गांधी वाड्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि हम चाहते हैं वह वाराणसी से चुनाव लड़ें। हम खुद चुनाव का संचालन करेंगे। इस सीट से मैं खुद दो बार चुनाव लड़ चुका हूं। यहां की जनता कांग्रेस के पक्ष में है।