
राजधानी दिल्ली में स्पुतनिक V सप्लाई के लिए तैयार, जल्द दूर हो जाएगी वैक्सीन की किल्लत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेअसर होती नजर आ रही है हालांकि अब दिल्ली में मौतों के मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत भी समाप्त हो सकती है क्योंकि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र को पूछा है इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी जानकारी दी है कि Sputnik v vaccine के निर्माता दिल्ली को वैक्सीन सप्लाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि स्पूतनिक vaccine के निर्माता से सरकार की बातचीत चल रही है वह हमें वैक्सीन देंगे लेकिन कितने देंगे इसका फैसला अभी नहीं किया गया है इस तरह दिल्ली में वैक्सीन संकट काफी हद तक कम हो सकता है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले सामने आए हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन कि यहां पर कमी चल रही है.
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्पुतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन टीके की कितनी खुराकें मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात हुई।’