अग्निपथ योजना : पूर्व सीएम हरीश ने निकाला पैदल मार्च, बोले – सालों से तैयारी कर रहे युवाओं को लगा झटका
देहरादून : केंद्र सरकार(Central government) की अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत(Harish Rawat) ने आज वरिष्ठ नागरिकों के साथ पदयात्रा निकाली है. इसके साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. पूर्व सीएम रावत ने सुबह 11 बजे चीड़बाग स्थित सैन्यधाम पहुंचे और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़े :- रुद्रप्रयाग में सामने आया हैरतअंगेज मामला, आवारा कुत्तों ने बनाया गुलदार को अपना शिकार, कचरे से बरामद हुआ शव
अग्निपथ योजना को लेकर हरीश रावत ने कही ये बात
‘अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के अभियान’ के माध्यम से हरीश रावत ने अग्निपथ योजना का विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ”सेना भर्ती उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा जरिया है। सालों से युवा इसकी तैयारी कर रहे हैं। अब अग्निवीरों की भर्ती कर युवाओं को झटका दिया गया है।”
”राष्ट्र विरोधी अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए” :- हरीश रावत
इसके आआगे बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि, ”केंद्र सरकार को तत्काल इस युवा और राष्ट्र विरोधी अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए। इसके लिए लगातार सत्याग्रह चलाया जाएगा। इस गलत योजना का लगातार विरोध किया जाएगा।”
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने बाढ़ से निपटने की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर की बुलाई बैठक
वरिष्ठ नागरिकोण के साथ मिलकर शुरू किया अभियान
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। वरिष्ठ नागरिक इस अभियान में शामिल रहे। कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि अग्निवीरों को तत्काल नौकरी दी जाएगी। जबकि छह साल में एक भी पूर्व सैनिक को नौकरी नहीं दी गई है।