Trending
Agneepath Scheme: गुस्साए छात्रों ने जलाई ट्रेन, प्रदर्शन जारी…
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से इसका विरोध तेज हो गया है। बिहार के जहानाबाद और नवादा में युवा प्रदर्शनकारी लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतर आए हैं।
छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ट्रेनों को भी निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने आक्रोश में आकर कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दी है। इतना ही नहीं कई जगह हाईवे पर टायर भी जलाए गए हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनों में आग लगा दी। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सैन्य भर्ती परीक्षा रद्द कर आयु सीमा घटाने की मांग को लेकर सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थी। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और दो एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा कर दिया।