
मिशन 2022 के लिए बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
आगामी चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। बैठक में मिशन-2022 पर चर्चा होने की सम्भावना है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर यह बैठक होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से कार्यकारिणी सदस्य, केंद्रीय नेता और प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यसमिति के सदस्य इसमें शामिल होंगे।
आपको बता दें कि पहले बीजेपी कार्यसमिति की बैठक सात जुलाई को होने वाली थी लेकिन मोदी मंत्रिमंडल विस्तार और यूपी में पंचायत चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था और अब फिर से शुक्रवार यानी आज बैठक होगी।
ये भी पढ़े :-समय से पहले ही तैयार हो जाएगा भव्य राममंदिर-चंपत राय
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए चुनावी मंत्र दे सकते हैं साथ ही हर विधानसभा इलाके के काम काज की जानकारी ले सकते हैं।
यूपी में पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत से सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। अब इन सब की असली परीक्षा आगामी विधानसभा चुनाव की है। ऐसे में पार्टी को और ठोस रणनीति बनानी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे और करोड़ों की सौगात दी। पीएम ने BHU के एडीवी मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण किया।
जिसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है। BHU अस्पताल से पीएम नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और इसकी औपचारिक शुरुआत भी की। ये हाईटेक कन्वेंशन सेंटर जापान की मदद से तैयार किया गया है।