
टीना डाबी के बाद अब आमिर अतहर भी करने जा रहे दूसरी शादी, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हनियां?
जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी(IAS officer Tina Dabi) से तलाक के बाद अब उनके पति आमिर अतहर खान(Aamir Athar Khan) दूसरी शादी करने जा रहे है. आमिर ने अपनी दूसरी शादी के लिए डॉक्टर महरीन काजी(Mahreen Qazi) को चुना है. हाल ही में आमिर ने अपने होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काजी सगाई की तस्वीरें साझा की है. बताया जा रहा है बहुत जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
डॉक्टर होने के साथ ही महरीन महिलाओं के फैशन ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए भी जानी जाती हैं. वे फैशन इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं. वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देने पर जोर देती हैं. डॉक्टर महरीन इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में काम कर रही हैं. महरीन मूल रूप से श्रीनगर के लाल बाजार की निवासी है.
ये भी पढ़े :- गली के कुत्ते की हत्या के आरोप में बहू ने ससुर और देवर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, जानिए क्या पूरा मामला?
यूपीएससी बैच 2016 के सैकेंड टॉपर रहे है अतहर
अतहर आमिर खान यूपीएससी बैच 2016 के सैकेंड टॉपर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी बैच 2016 टॉपर रही टीना डाबी के साथ हुआ था. यह शादी काफी चर्चा में भी रही. इसके बाद यह शादी कुछ अच्छी चल न सकी और दोनों ने साल 2021 में तलाक लेकर अलग हो गये थे. जिसके बाद टीना डाबी ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी कर ली है.
ये भी पढ़े :- हरियाणा के शिक्षा मंत्री गुर्जर ने की बड़ी घोषणा, कहा – दो लाख तीस हजार छात्र – छात्राओं को मिलेंगे टैब
जानिए कब है शादी ?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आमिर और मेहरीन ने शनिवार को सगाई से जुड़ी खबर साझा की हो, पर बीते मई माह में ही दोनों ने सगाई कर ली थी. अक्टूबर में ये कपल एक हो सकता है. खान ने सगाई की पुष्टि शनिवार देर रात अपनी फेसबुक वॉल पर की. वहीं उनकी मंगेतर डॉक्टर मेहरीन काजी ने भी अपने रिश्ते को जाहिर किया है. अतहर आमिर खान की तरह महरीन के भी सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. अतहर की तरह महरीन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.