Trending

बारिश के बाद उत्तराखंड में सब्जी और फलों के दामों पर गिरी बिजली, बिगड़ा आमजन के रसोई का बजट

हल्द्वानी : प्रदेश में हुयी भारी बारिश की वजह से सब्जियों की काफी बर्बादी हुई है। जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। भावों में एकदम से इतना उछाल आया है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पसंदीदा सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है। सब्जी व्यापारियों की माने तो, सब्जी की सप्लाई कम होने लगी है। जिस वजह से दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल दामों में तेजी का सिलसिला कायम रहेगा।

ये भी पढ़े :- “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत अपने घरों में फहराए ध्वज”- सीएम पुष्कर सिंह धामी

जानिये सब्जियों के वर्तमान दाम 

पिछले माह तक टमाटर के थोक दाम जहां 15 रुपये प्रति किलो तक थे, वह अब बढ़कर 20 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। आलू के दाम में भी काफी इजाफा हुआ है। आलू के थोक दाम 25 और फुटकर 30 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। करेला, भिंडी और लौकी के थोक दाम में करीब पांच रुपये प्रति किलो, तोरई, कद्दू, खीरा और बीन के दामों में 10 रुपये प्रति किलो तक उछाल आया है।

बाहर के सब्जियों की आवक कम : कैलाश जोशी

व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि, ‘बाहरी राज्यों से सब्जियों की आवक कम हो गई है। पहाड़ से आने वाले फलों पर अधिक निर्भरता बनी हुई है, लेकिन पहाड़ से आवक शहर की तुलना में तीन गुना कम होती है। इधर, सब्जी के फुटकर विक्रेता किशन लाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। कम खरीद की वजह से उनकी सब्जियां खराब हो रहीं हैं।’

सब्जियों के दाम

नाम अब पहले

टमाटर 20 15

आलू 25 20

करेला 25 20

तरोई 25 15

खीरा 30 20

कद्दू 30 20

भिंडी 25 20

लौकी 25 20

शिमला मिर्च 45 30

बीन 45 35

नोट : दाम रुपये प्रति किलों में हैं।

ये भी पढ़े :- देश में पहले मंकीपॉक्स पॉजिटिव मरीज की UAE में मौत

फलों के दाम में दर्ज की गयी बढत 

बारिश के बाद मात्र सब्जी ही नहीं बल्कि फलों के दाम में भी बढत दर्ज की गयी है। सेब के थोक दाम 30 रुपये, मौसमी के दाम 10 रुपये, अनार के दाम 20 रुपये तक बढ़ गए हैं। पपीता, केला और अन्नानास के दामों में भी एक महीने से तेजी आई है। व्यापारियों के मुताबिक इसके पीछे बरसात के कारण नुकसान को वजह बताया जा रहा है। फल विक्रेता महेश चंद्र पाल ने बताया कि फलों के अलग-अलग वैराइटी बाजार में आती हैं। सीजन के हिसाब से इनके दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।

फलों के दाम

सेब 120 90

मौसमी 40 30

अनार 100 80

पपीता 50 40

केला 50 40

अन्नानास 80 60

नोट : दाम रुपये प्रति किलों में हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: