
महाराष्ट्र में सियासी जंग के बाद दही हांडी को लेकर मचा बवाल, ठाणे कुछ इस अंदाज में शुरू हुई तैयारियां
मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी जंग के बाद अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले दही हांडी पर भी लड़ाई शुरू हो गई है। उद्धव ठाकरे से सरकार छीनने के बाद अब शिंदे गुट दही हांडी के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। आज शिंदे गुट के विधायक ठाणे और दादर में बड़े स्तर पर दही हांडी प्रोग्राम का आयोजन करेंगे।
इस संबंध में शिंदे गुट के श्रीकांत शिंदे ने कहा कि यह आयोजन बालासाहब ठाकरे और अनंत दीघे के सम्मान को दर्शा रही है। वहीं, उद्धव गुट के राजन विचारे ने कहा कि यह आयोजन निष्ठा, संस्कृति, एकता और हिंदुत्व की आवाज को दर्शाती है।
ये भी पढ़े :- Delhi Excise Scam: CBI ने सिसोदिया समेत 15 को बनाया आरोपी, 10 घंटे से छापे जारी
शिंदे गुट की तैयारी
इस बार शिंदे गुट अनंत दीघे दही हांडी प्रोग्राम का आयोजन पूरे महाराष्ट्र में करने जा रही है। ठाणे में 300 से अधिक टीमें दही हांडी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। ठाणे में शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे और विधायक प्रताप सरनाइक को दही हांडी प्रोग्राम की कमान सौंपी गई है। इसमें विजेता टीम को 2.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
उद्धव गुट की तैयारी
वहीं, मुबई में उद्धव गुट की ओर से युवा सेना को शिवसेना भवन और गिरगांव में तो ठाणे में सांसद राजन विचारे को दही हांडी का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां भी विजेता टीम को 2.5 लाख रुपये ही दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े :- श्री कृष्णा जन्माष्टमी 2022 : काशी में बाबा विश्वनाथ का किया जाएगा विशेष श्रृंगार, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
मनसे ने किया 55 लाख रुपये देने का वादा
इन सबके बीच बीजेपी और मनसे भी दही हांडी आयोजन में कूद पड़ी हैं। आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में भाजपा सबसे बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसकी कमान मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को सौंपी गई है। जबकि राज ठाकरे की पार्टी ने जीतने वाले टीम को 55 लाख रुपये देने और स्पेन घुमाने का वादा किया है।