आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद उत्तराखंड पुलिस ने रोचक ट्वीट, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
हल्द्वानी : आलिया भट्ट व रणबीर कपूर द्वारा सोशल मीडिया पर प्रेग्नेसी की जानकारी साझा करने साझा करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक रोचक पोस्ट साझा की है. जिसमें उत्तराखंड पुलिस ने आलिया भट्ट व रणबीर कपूर के प्रेग्नेंसी एनाउंसमेंट को चाइल्ड सेफ्टी के रूप में ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की इमेज को प्रेग्नेंसी की घोषणा के रूप में अपने इंस्टाग्राम पर यूज किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने उसी तस्वीर को कार में चाइल्ड सीट लगवाने की अपील करती हुई लगाकर जागरूक करता ट्वीट किया है।
Car mein lagv-alia hoga, we hope..
Still, Run(bir) your car slow!#RoadSafety #AliaRanbir #RanbirAlia pic.twitter.com/dDTyukOMSV— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 27, 2022
ये भी पढ़े :- मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जारी किया अलर्ट, तीन दिनों में भारी बारिश की जतायी संभावना
जानिए क्या है चाइल्ड सीट ?
कार में चाइल्ड सीट का प्रयोग बच्चों के बैठने के लिए प्रयाेग किया जाता है। बच्चा यात्रा के दौरान हादसे व खराब सड़क के झटकों में सुरक्षित रहता है। यह सीट 8 साल से कम के उम्र के बच्चों के बैठने के लिए होती है। चाइल्ड सीट चोटों के जोखिम को 71 प्रतिशत तक कम कर देती हैं और मृत्यु के मामलों में 28 प्रतिशत की कमी करती है।
ये भी पढ़े :- 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश…
आलिया भट्ट ने किया प्रेंग्नेसी का ऐलान
आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसका ऐलान करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं और पास में रणबीर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारा बच्चा … जल्द ही आ रहा है।” आलिया भट्ट इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रही हैं। पोस्ट के बाद से बॉलीवुड सितारों और फैंस ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी। आलिया-रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे था।