
IndiaIndia - World
देश मे 24 घंटे में सामने आए 10853 मामले , इतने लोगों की हुई मौत
दिल्ली। दीपावली के बाद देश मे भर में कोरोना के मामले में बढ़त देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों में बीते 260 दिनों में कल सबसे कम मामले दर्ज किए गए है। वही कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में एक बार फिर हालात को चिंता जनक बना दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजरे 24 घंटों में कोविड के 10,853 मामले दर्ज किए गए है। वही मृत्यु दर की अगर बात करें तो 526 लोगों की मौत हुई है , जो कि कल की तुलना में 134 अधिक है। वही अन्य 12,432 लोग स्वस्थ भी हुए। भारत में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 460,791 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कुल 144845 सक्रिय मरीज बचे हैं और कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 33749900 हो गई है।