
बड़ी कार्रवाई: , बेसिक शिक्षा विभाग काआदेश, कहा- यूपी में बंद होंगे बिना मान्यता चल रहे विद्यालय
प्रदेश की योगी सरकार बिना मान्यता के प्रदेश में संचालित हो रहे स्कूलों को बंद करने जा रही
यूपी: प्रदेश में बिना मान्यता के संचालित प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों को अब बंद किया जाएगा। प्रथम को जूनियर हाई स्कूलों को बंद किए जाने से पहले इन विद्यालयों के बच्चों को पड़ोसी राज्य की सहायता प्राप्त या वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार बिना मान्यता के प्रदेश में संचालित हो रहे स्कूलों को बंद करने जा रही इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि प्रदेश में निशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत प्रदेश में कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि योगी सरकार के द्वारा प्रदेश में बड़े मात्रा में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत बिना मान्यता के प्राथमिक विद्यालय संचालित होने का फीडबैक मिला है जिसके चलते अब बेसिक शिक्षा विभाग बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है।
दरअसल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में अधिक मात्रा में बच्चे जाते हैं। जिसके चलते सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की संख्या बहुत कम होती है इस को बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार ने फीडबैक के बाद सभी बीएसए को बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने और संचालकों से ₹100000 जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा विभाग के संग निदेशक ने आदेश दिया कि बिना मान्यता कि चल रहे विद्यालयों के निवेशकों से ₹10000 प्रतिदिन की दर से जुर्माना वसूलने को कहा है साथ ही सभी बसों से बिना मान्यता संचालित विद्यालयों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।