
क्या गर्मियों में बह जाता है आपका मैकअप, तो आजमाएं ये टिप्स
हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। हम अच्छा मेकअप यूज करते हैं मेकअप करने के लिए हम घंटों सीशे के सामने खड़े रहते हैं, लेकिन मन तो तब परेशान हो जाता है जब आपका मेकअप थोड़ी देर भी नहीं टिकता। गर्मियों में पसीने की वजह से वह बह जाता है, तो चलिए आज कुछ जानते हैं की मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप क्या करें।
ये भी पढ़े :- नारियल ही नहीं उसकी मलाई में भी छिपे है हजारों फायदे, जानिए किन दिक्कतों से मिलेगा निजात
मॉश्चराइजर को जरूर लगाएं
हमारी स्किन और डार्क ना लगने लगे हमारी स्किन ऑयली ना हो इसके लिए हम मेकअप करते समय मॉश्चराइजर लगाने छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करने पर पसीना और आता है और पसीने में सारा मेकअप खराब हो जाता है। इसलिए वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
सनस्क्रीम लगाएं
मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन ये मेकअप सूरज की तेज किरणों से हमारी रक्षा नहीं कर पाता है इसलिए आप मेकअप करते समय सनस्क्रीम को लगाना ना भूलें।
ये भी पढ़े :- क्या आपके नाख़ून पड़ रहे है काले या पीले तो जाने ऐसा होने के कारण और उपाय
प्राइमर का प्रयोग करें
गर्मियों में आपकी स्किन खिल के आए और डार्क भी ना लगे तो इसके लिए आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप काफी लंबे समय तक चलता है।
ओवर मेकअप से बचें
गर्मियों में अगर आप हैवी मेकअप करते हैं तो ये आपकी स्किन को तो खराब करेगा ही और आपके लुक को भी सूट नहीं करेगा इसलिए कोशिश करें की आप न्यूड मेकअप करें और लाइट मेकअप करने पर फोकस करें।