EntertainmentTrending

सिनेमा घरों में सफलता के बाद अब ओटीटी पर इस तारीख रिलीज होगी फिल्म ”777 चार्ली”

दिल्ली :  डॉग लवर्स को लेकर बनाई गयी ख़ास फिल्म 777 चार्ली(777 Charlie) को सिनेमा घरों में अच्छा रिस्पांस मिला है. जिसके बाद अब फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज  करने का फैसला लिया है. इस फिल्म में कन्नड़ स्टार रक्षित शेट्टी ने 777 चार्ली की ख़ास भूमिका में नजर आए है. इस फिल्म में एक इंसान और एक कुत्ते की कहानी है जो एक-दूसरे में एक ऐसे जैसे इमोशन पाते हैं और आत्म-खोज की यात्रा पर निकल पड़ते हैं। फिल्म में इंसान और पालतू के बीच अनकहे जज़्बात दर्शाती है।

ये भी पढ़े :- मौनी रॉय ने शादी के लिए भरी गोवा की उड़ान,जानिए किसके साथ लेने वाली है सात फेरे?

777 Charlie OTT Release Date:

10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 777 चार्ली की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी उम्मीद से बढ़कर आई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 24 जून तक 75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ओटीटी पर भी फिल्म के अच्छे रिव्यू आने की आशा की जा रही है। मेकर्स ने ऐलान किया कि वो जल्द ही 777 चार्ली का प्रीमियर ओटीटी पर करने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर सामने आया उर्फी जावेद का अतरंगी अवतार, फैन ने कहा – ”मैडम मैं तो इस ड्रेस का नाम ही नहीं समझ पा रहा हूं”

777 Charlie Release On Voot

इंडियन एक्सप्रेस(Indian Express) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 777 चार्ली का प्रीमियर इस महीने के अंत में वूट सेलेक्ट पर होगा। फिल्म 29 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया(social media)पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 777 चार्ली देखकर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई फूट फूटकर रोते नजर आए थे।

ये भी पढ़े :-सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और वाणी कपूर की रोमांटिक हुई वायरल, फैन्स ने कहा – भइया कहीं भाभी जी जल ना जाएं

फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त भावुक हुए सीएम बोम्मई

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सीएम बसवराज बोम्मई(Basavaraj Bommai) ने फिल्म की तारीफ करते हुए सभी से इसे देखने की अपील की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था- फिल्म भावनाओं और जानवरों के साथ तालमेल बिठाती है। फिल्म अच्छी बनी है और सभी को देखनी चाहिए। यह बिना किसी शर्त प्यार की बात करती है। उन्होंने कहा कि फिल्म में चार्ली (डॉग) ने अपनी आंखों से जज्बात बयां किए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: