
डेढ़ साल बाद पुष्कर में आयोजित हुआ पशु मेला, उमड़ी भारी भीड़
जयपुर। अजमेर जिले हर साल लगने वाले पशु मेले का आज सोमवार को आयोजन किया गया । यह मेला हर साल की तरह 14 दिनों के लिए लगता है। सोमवार से शुरू हुआ मेला 21 नवम्बर तक चलने वाला है।
हर वर्ष पुष्कर में लगने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा हैं । कोरोना महामारी की वजह से मेले पर रोक लगाई गई है । इस वर्ष भी मेले में सिर्फ पशुओं की खरीद फरोख्त ही कि जाएगी। इस मेले में राजस्थान के साथ साथ अन्य कई राज्यो से भी लोग आते है। कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक मेले में 200 लोगो से ज्यादा लोगो की अनुमति नहीं हैं । जबकि मेले के आयोजन के दिन काफी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे।
मेले में जाने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य
इसके साथ ही पुष्कर के इस पशु मेले में वही लोग शामिल हो सकते है , जिन्होंने वैक्सीनेशन को दोनों डोज ले रखी है। मेले में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। इस मेले का आयोजन सुबह छः बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। पशुपालन विभाग की सचिव डा.आरुषि मलिक ने बताया कि सबसे ज्यादा ऊंट और बैलों की खरीद-फरोख्त करने वाले पशुपालक अब तक मेले में पहुंचे हैं।