
नोटबंदी के पांच साल पूरे, मोदी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये पांच सवाल
देश में भ्रष्टाचार, काले धन पर चोट पहुंचाने और डिजिटल उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के सोमवार को पांच
नई दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार, काले धन पर चोट पहुंचाने और डिजिटल उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के सोमवार को पांच साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 8 नवंबर, 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। मोदी सरकार ने जिन उद्देश्यों के साथ नोटबंदी का ऐलान किया था, अब उसको लेकर विपक्षी पाटियों ने हमला बोला है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच साल पूरे होने पर ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, अगर मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला सही था तो फिर भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? सीमा पार से होने वाले आतंक पर चोट क्यों नहीं हुई? कालाधन अबतक वापस क्यों नहीं आया? जिस कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात की जा रही थी वो क्यों नहीं हुई? अबतक महंगाई पर लगाम क्यों नहीं लगी?
एनसीपी नेता ने भी साधा निशाना
वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि, नोटबंदी को आज पांच साल हो गए हैं, लेकिन कालाधन अभी तक ना वापस आया। भ्रष्टाचार ना खत्म हुआ और ना ही आतंकवाद बंद हुआ। तीन महीने मोदी जी ने देश की जनता से मांगे थे। वह अब खुद बता दें कि किस चौराहे पर हमें आना है।