![](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-19-at-10.50.32-PM-720x470.jpeg)
कानपुर में निर्वस्त्र कर पीटे जाने से आहत युवक ने घर छोड़ा, यहां मिला,ये है पूरा मामला
यूपी के कानपुर में सचेंडी में स्थित चकरपुर फल एवं सब्जी मंडी में चोरी के आरोप में व्यापारियों का शिकार हुए युवक ने घटना से आहत होकर घर छोड़ दिया । तीन दिन बाद वह इलाहाबाद(प्रयागराज) में मिला। दरअसल, गुजैनी के रहने वाले 17 साल के युवक को व्यापारियों ने 16 जुलाई को पीटा और हाथ बांधकर निर्वस्त्र कर चकरपुर मंडी परिसर में घुमाया था।
व्यापारियों का आरोप था कि युवक मंडी में फल, सब्जी आदि की चोरी करता है। उधर बेटे के इलाहाबाद(प्रयागराज) में होने की सूचना से उसकी मां खुश तो हैं लेकिन बेटे के साथ हुई इस घटना से आहत भी हैं। उनका कहना है कि मेरा बेटा बेकसूर है।
पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उनके पति प्राइवेट कर्मचारी थे। करीब छह माह पूर्व नौकरी से लौटते वक्त ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई थी। बड़ा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा बेटा सब्जी की फेरी लगाने जाता है। बड़े भाई के अनुसार 16 जुलाई की सुबह पांच बजे वह मंडी सब्जी लेने गया था।
वहां कुछ व्यापारियों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसको पीटा। आसपास के लोग उसे घर लेकर पहुंचे। मां ने उससे चोटों के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद दवा लेकर आने की बात कहकर कहीं चला गया।
ये भी पढ़े :-टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पंत का क्वारंटाइन हुआ खत्म
आपको बता दे कि 17 जुलाई को कानपुर के गोविंदनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बड़े भाई के अनुसार सोमवार शाम को उनके मोबाइल पर फोन आया। खुद को इलाहाबाद(प्रयागराज) के थरवाई थाने का सिपाही बताने वाले शख्स ने भाई के मिलने की सूचना दी। उन्होंने गोविंदनगर पुलिस को सूचना दी है।
पीड़ित युवक के बड़े भाई के अनुसार उसका भाई बहुत सीधा है। मंडी में उसके साथ हुई मारपीट का पता चलने पर वे 16 जुलाई की रात भाई को खोजते हुए सचेंडी थाने पहुंचे थे। पीड़ित के अनुसार उसने पुलिस को एक प्रार्थनापत्र भी दिया था। पुलिस ने अगले दिन आने की बात कहकर चलता कर दिया था। रविवार को जब भाई के साथ हुए व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस हरकत में आई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस टीम ने सोमवार सुबह चकरपुर मंडी में दबिश देकर दो सब्जी व्यापारियों को उठाया है। वीडियो के आधार पर दो अन्य व्यापारियों की पहचान हो गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सचेंडी थाना अध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यापारी की पहचान किदवई नगर निवासी अभ्योदय बाजोरिया व सचेंडी जरगांव निवासी रावेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ जारी है।