![](/wp-content/uploads/2023/02/download-26.jpg)
TrendingUttar Pradesh
अमूल के बाद अब पराग दूध में भी इजाफा, 66 रुपये में मिलेगा एक लीटर दूध
एक लीटर का पैक अब 63 की जगह 66 रुपए में मिलेगा। जबकि आधा लीटर का दाम 32 रुपए की जगह 33 रुपए होगा। इसके अलावा
लखनऊ : देश में मंहगाई अब दिन पे दिन बेकाबू होती जा रही है | अमूल दूध के दाम तीन रुपये बढ़ने के बाद अब पराग ने भी मूल्यों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग ने प्रति लीटर तीन रुपये का इजाफा किया है। अब एक लीटर पराग गोल्ड दूध का पैकेट 66 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा आधा लीटर का दाम 32 की जगह 33 रुपये हो गया है। दूध कंपनियों ने चार महीने में पांच रुपये की वृद्धि की है।
पराग गोल्ड एक लीटर का पैक अब 63 की जगह 66 रुपए में मिलेगा। जबकि आधा लीटर का दाम 32 रुपए की जगह 33 रुपए होगा। इसके अलावा पराग टोंड दूध अब 51 रुपए की जगह 54 रुपए प्रतिलीटर होगा। यहां भी आधा लीटर का पैक 26 की जगह 27 रुपए का होगा। इसके अलावा शुद्ध देसी घी से बनाई जा रही मिठाइयों के दाम में 100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी।