India Rise Special

विश्व कैंसर दिवस पर SRMS ट्रस्ट संस्थापक का बड़ा ऐलान, मरीजों को इलाज में मिलेगी 10 फीसदी रियायत

बीमारी की जानकारी और इसके इलाज के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। सभी ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मिले

  • एसआरएमएस में सभी कैंसर मरीजों के इलाज में 10 फीसद की रियायत

लखनऊ: श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SRMS) की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को कैंसर से जंग लड़कर मात देने वाले कैंसर विजेताओं का सम्मान किया गया। इन्‍होंने बीमारी की जानकारी और इसके इलाज के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। सभी ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मिले इलाज पर संतुष्टि जताई और यहां के डॉक्‍टर और स्टाफ की सराहना की।

कैंसर मरीजों के लिए की बड़ी घोषणा  

इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति ने सभी कैंसर मरीजों की हिम्मत को सराहा और उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए दूसरों को जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में स्थापित इस कैंसर इंस्टीट्यूट को 15 वर्ष हो चुके हैं। इस बीच यहां पर लगभग 35 हजार मरीजों का इलाज किया गया। संस्‍थापन देवमूर्ति ने यहां कैंसर का इलाज करवा चुके सभी मरीजों और उनके परिवार वालों के सभी तरह के इलाज पर 10 फीसदी रियायत देने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा, यह रियायत अगले वर्ष 31 जनवरी तक मिलेगी। कैंसर आज सबसे तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक है। संतुलित खानपान और जीवनशैली नियंत्रित कर इससे बचा जा सकता है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।

मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कहा कि पूज्य बाबू जी का याद में चेयरमैन सर ने एसआरएमएस ट्रस्ट की स्थापना की और उसके जरिए आम लोगों को वाजिब दरों पर विश्वस्तरीय इलाज का संकल्प लिया। कैंसर जैसी महामारी का सफल इलाज कर आज संकल्प पूरे होते देख सुकून मिलता है। मेरा मानना है कि जागरुकता से कैंसर को रोका जा सकता है और अगर कोई इसकी चपेट में आ भी गया तो भी उसका पूरी तरह स्वस्थ होना मुश्किल नहीं है। हम सब आपके साथ हैं।

SRMS में भी कैंसर का विश्‍वस्‍तरीय इलाज: डॉ. आरपी सिंह  

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि कैंसर का जो इलाज मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े अस्पतालों में दिया जा रहा है। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में वही विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है। आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. पियूष अग्रवाल ने कैंसर की जानकारी दी और इससे बचाव के उपाय बताने के साथ सेंटर में उपलब्ध तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी।

डॉ. रशिका सचान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसबी गुप्ता, डॉ. महेंद्र सिंह बडोला, डॉ. अरविंद सिंह चौहान, डॉ. पवन मेहरोत्रा, डॉ. आयुष गर्ग, डॉ. शुभांशु गुप्ता, डीन पीजी डॉ. रोहित शर्मा, डीन यूजी डॉ. नीलिमा मेहरोत्रा, कैंसर सेंटर की टीम और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

इन कैंसर विजेताओं का हुआ सम्‍मान

बिमला देवी, हल्द्वानी

शकीला बेगम, शाहजहांपुर

विमला देवी, बरेली

अनीता अग्रवाल, बरेली

राजेश्वरी देवी, बरेली

कमल अरोड़ा, बरेली

संतोष कुमारी, बरेली

भूरेलाल, बरेली

बिकलिस बानो, बरेली

चंदा अंसारी, पीलीभीत

लिली सिंह, हल्द्वानी

आभा सिंह, बरेली।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: