हम जब भी मैट्रो या मॉल में जाते हैं तो एस्केलेटर मिलता ही है। वहीं चढ़ते समय एक सवाल हर एक के मन में आता है कि आखिर क्यों एस्केलेटर के आगे ये ब्रश लगे होते हैं। हम जब भी किसी से पूछते हैं तो हमें इसका जवाब नहीं मिलता है। तो चलिए आज जानते हैं कि इसका क्या मतलब है और ये क्यों इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़े :- चिरौंजी के सेवन से दूर होगी शरीर की कमजोरी, जानें और कितनी है फायदेमंद
क्या काम करता है ये ब्रश
कई बार ऊपर चढ़ते समय या उतरते समय हमें एस्केलेटर पर किनारे से ब्रश दिखाई देता है। और हर बार ही यह सवाल मन में आता है कि ये ब्रश क्यों लगा है तो बता दें कि अगर गलती से हमारी कोई भी चीज गिर जाती है तो ये ब्रश उसे अंदर जाने नहीं देते हैं। ये ब्रश उसे डायवर्ट करते हैं। ऐसे में किनारे पर लगे ये ब्रश सेफ्टी के लिए लगवाए जाते हैं।
ये भी पढ़े :- टमाटर को चेहरे पर लगाने से मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?
आपको कैसे करता है ये सुरक्षित
अगर एस्केलेटर पर यह ब्रश ना लगा हो तो ये आपके दुपट्टे, कपड़े का वॉल, पैर यहां फंस सकता है और आपके लिए ये काफी घातक हो सकता है।